टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही पर ब्रेक

अमर उजाला ब्यूरो चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर मलबा आने से बुधवार को आवाजाही ठप हो गई है। लॉकडाउन की वजह से इन दिनों मार्ग पर सामान्य आवाजाही नहीं हो रही है, लेकिन सब्जी व खाद्य सामग्री सहित आपातकालीन सेवाओं के वाहन ही आ-जा रहे हैं। मलबे को हटा मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन रूक-रूककर गिर रहे पत्थर से काम में व्यवधान भी आ रहा है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक एनएच में स्वांला और धौन के बीच में मलबा आने से बुधवार सुबह 4 बजकर 50 मिनट से रोड बंद है। तुरंत ही एनएच खंड और शिवालया कंपनी की ओर से मलबा हटाने को जेसीबी व अन्य उपकरण भेजे गए, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद रूक-रूक कर मलबा व पत्थर गिरने से मार्ग सुचारू नहीं हो सका है। कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन जारी होने से रोडवेज बसें, टैक्सियां और अन्य आम वाहनों की आवाजाही नहीं होने से वाहन तो नहीं फंसे हैं, मगर खाद्य व सब्जी के वाहनों की छिटपुट आवाजाही प्रभावित हुई है। डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय का कहना है कि मार्ग को जल्द से जल्द खुलवाने के लिये एनएच खंड व कंपनी प्रयास कर रही है। आपदा नियंत्रण कक्ष का कहना है कि मार्ग के दोपहर साढ़े 12 बजे तक खुलने की संभावना है।